कमाल है
Jan 28, 2024
तुमसे मिलने का है मन
कमाल है ये सितम।
इक वो हैं और ये दूरी
कमाल है ये मजबूरी।
मैं ग़रीब और वो ग़रीब नवाज़
कमाल है ये उनका अंदाज।
उनकी आंखें तीर-सा और ये दिल तीर ब हदफ़
कमाल है ये खेल दिल लगी और बेखुदी हफ़।
उनका यूं नज़रे मिलाना
कमाल है ये दिल टकराना।
उनका यूं सामने आना
कमाल है ये दिल का घबराना।
उनका यूं कयामत ढाना
कमाल है ये नशा चढ़ाना।
उनकी जुल्फों का वो रंग उफ़
कमाल है ये जलवे हदफ़।