बड़ा इश्क इश्क करता था

Ashish Malhotra
2 min readMar 11, 2020

--

बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।

ये इश्क कहता है मुझे,

बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।

  • ना फूलों सा है रास्ता, ना ही काटों का है जाल कोई। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • ना हाथों में है हथकड़ी, ना पैरों में है बेड़ीयां। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • यारों का था यार तू, घर वालों का था लाल तू। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • तू चले तो सीधा, दूसरे चले तो उलटा। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • तू करे तो सही, बाप करे तो गलत। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • अपनी माँ का है विशवास तू, उसको जीत कर दिखा। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • यहाँ मिलता है खजाना, पर होंसला पड़ेगा बड़ाना। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • दुनिया में जीत कर, तू करेगा क्या। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • खुद को जा तू खोदता, कुछ तो निकलेगा बड़ा। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • समाज चाहे विरोध करे, पर वो तो तेरे साथ है। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।
  • ये इश्क होता है क्या, तू भी दुनिया को दिखा। बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।

बड़ा इश्क इश्क करता था अब तैर कर दिखा।

--

--

Ashish Malhotra
Ashish Malhotra

Written by Ashish Malhotra

कलाम: संगीत ए दिल

No responses yet