ये तो होना ही था।
पहले तो चंद पैसों में सब एक साथ रह लेते थे, किन्तु अब तो सब के पैसे ही अपने अपने हो गए हैं,… फिर ,ये तो होना ही था।
पहले तो सब की जरुरतें भी एक ही थी, किन्तु अब तो सब की जरुरतें भी अपनी अपनी हो गई हैं,…फिर, ये तो होना ही था।
पहले तो मेरी चिंता का विषय अपनी रोटी, कपड़ा, मकान था, किन्तु अब तो मेरी चिंता का विषय दूसरे का रोटी, कपड़ा, मकान है,…फिर, ये तोे होना ही था।
पहले तोे उनकी एक झलक पाने को इंतजार करता था, किन्तु अब तो उनके जिस्म के सिवा कुछ दिखता ही नहीं,…फिर, ये तो होना ही था।
पहले तो मैं मगन रहता था खेल दोस्तों में, किन्तु अब तो मैं बड़ा हो गया हूं,…फिर, ये तो होना ही था।
पहले तो मैं खुशी ढूंढ लेता था अफसानों में, किन्तु अब तो खुशी मिलती है दूसरे को हराने में,…फिर, ये तो होना ही था।